चम्पावत, अगस्त 5 -- लोहाघाट। चमदेवल के चौखाम बाबा मंदिर में शिव महापुराण कथा के आठवें दिन तुलसी उत्पत्ति, जालंधर राक्षस की कथा आदि का वाचन किया गया। इस दौरान कई लोग कथा में शामिल हुए। मंगलवार को पुरोहित चंद्रशेखर कलौनी और भुवन चंद्र कलौनी ने संपादित कराई। दोपहर बाद कथावाचक खिलानंद कलौनी ने तुलसी मैय्या की उत्पत्ति, जालंधर नामक राक्षस की कथा, गुरु शुक्राचार्य की का प्रसंग सुनाया। कथा में ग्रामीण क्षेत्र से पहुंची हुई भजन मंडली की टीम ने एक से बढ़कर एक भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कथा के दौरान पुल्ला, पोखरी और खेतकूनी गांव के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से पूजन और भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य यजमान राकेश धौनी, मदन कलौनी, हरक सिंह भंडारी, राम सिंह, हीरा सिंह, ग्राम प्रधान डिकर सिंह भंडारी, शेर सिंह, राहुल धामी, लक्ष्मण सिंह, पुजारी त...