हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी। भूमिया मंदिर समिति, बिठौरिया नंबर एक की ओर से चल रहे श्री शिव महापुराण ज्ञान कथा यज्ञ में मंगलवार को शिव विवाह के भजन के साथ कथा सुनाई गई। समिति के अध्यक्ष तेज सिंह धोनी ने बताया कि व्यास बसंत बल्लभ त्रिपाठी और उपव्यास उमेश चंद्र त्रिपाठी की ओर से कथा वाचन किया जा रहा है। समिति के संयोजक प्रेम बल्लभ काण्डपाल ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शिवार्चन, पुण्यावाचन और नवग्रह पूजन किया जा रहा है। पंचम दिवस पर 1100 पार्थिव शिव पूजन और तपस्या का वर्णन हुआ, जबकि षष्ठम दिवस पर शिव-पार्वती विवाह प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में तेज सिंह धोनी, प्रेम बल्लभ काण्डपाल, रमेश चंद्र पांडे, रूप सिंह बिष्ट, नवीन चंद्र जोशी, अनिल जोशी, राजू बिष्ट, के.सी. त्रिपाठी, मनोज पाठक, दिनेश बिष्ट, निर्मला जोशी...