शामली, जुलाई 29 -- कांधला। सोमवार को नगर के माता वैष्णो देवी व नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण में श्री शिव महापुराण कथा में कथा आचार्य पंडित बृजमोहन शर्मा ने श्रद्धालुओं को कथा रसपान करवाते हुए कहा कि शिव महापुराण, हिन्दू धर्म के महान ग्रंथों में से एक, में भगवान शिव के विभिन्न अवतारों और उनके द्वारा किए गए अद्भुत कार्यों का विस्तृत वर्णन किया गया है। यह पुराण न केवल भक्तों को भक्ति की दिशा दिखाता है, बल्कि जीवन के गहरे रहस्यों और सिद्धांतों को भी उजागर करता है। शिव महापुराण में भगवान शिव के अनेकों अवतारों का उल्लेख है, जिनमें से हर एक अवतार का उद्देश्य संसार में विभिन्न पापों का नाश, धर्म की स्थापना और भक्तों की रक्षा करना था। भगवान शिव के अवतारों में नटराज, रुद्र, कालभैरव और पशुपतिनाथ जैसे रूप विशेष रूप से महत्वपूर्ण माने जाते हैं। रुद्र क...