देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित दर्दमारा कोठिया मैदान में आयोजित छह दिवसीय शिव महापुराण कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। प्रतिदिन भारी भीड़ पहुंचने के कारण पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। कथा स्थल के आसपास तीन किलोमीटर के दायरे में करीब 1000 पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की तैनाती की गई है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। व्यवस्था के तहत कार्यक्रम स्थल से करीब 3 किलोमीटर पहले ही सभी वाहनों को रोक दिया जाता है। इसके बाद श्रद्धालु पैदल ही कथा स्थल तक पहुंचते हैं। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा की दृष्टि से देवघर-दर्दमारा सड़क पर तीन प्रमुख चेक पॉइंट बनाए गए हैं। इसके साथ ही सुल्तानगंज-जसीडीह-दर्दमारा मुख्य मार्ग सहित आसपास की छोटी सड़कों प...