मुंगेर, जनवरी 12 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रामपुर ग्राम वासियों की ओर से रविवार को स्थानीय रामपुर में 7 दिवसीय 10 वां संगीतमय शिव महापुराण कथा प्रारंभ हुआ। कथा का शुभारंभ वृंदावन से आयी कथा वाचिका बृज गोपी देवी, कृष्णा किशोरी, नगर परिषद जमालपुर की चेयरमैन पर्वती देवी ने सामूहिक रूप से गुब्बाड़ा उड़ाकर किया। इसके बाद कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें 151 महिलाएं शामिल हुई। रामपुर ग्रामीण समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर नप चेयरमैन पार्वती देवी ने कहा कि ऐसे आयोजन से न सिर्फ भारतीय सभ्यता व संस्कृति की झलक दर्शाती है, बल्कि मन-तन और वातावरण का भी शुद्धिकरण होता है। आज के हाइटेक युग में युवाएं अपनी पुरानी व सनातनी पहचान खो रहे हैं। ऐसे में शिव महापुराण कथा-ज्ञान यज्ञ भटके युवाओं को मार्ग दर्शन करेगी। कथा वाचिका श्रीकृष...