हापुड़, जुलाई 21 -- नगर के चंडी रोड स्थित मां आद्यशक्ति चंडी मंदिर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन रविवार को हवन के साथ कथा का समापन किया गया। सर्वप्रथम पंडित धर्मेंद्र कौशिक और दीपक कौशिक ने विशेष मंत्रों से हवन का समापन कराया। भक्तों ने हवन में आहूति दी। व्यास पंडित मोहित भारद्वाज जी ने बताया कि श्रावण माह भगवान शिव को अति प्रिय है, इस माह में किए गए पूजा, दान और तप कई गुना फल प्राप्त होता है। इस दौरान उन्होंने भक्तों को रुद्राभिषेक की महिमा बताते हुए कहा कि महादेव की महिमा अपरंपार है, भोलेनाथ अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते हैं। रुद्राभिषेक करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं, वही जीवन में सौभाग्य और स्मृति आती है। इस दौरान शिवलिंग पर जल, दूध, दही, गंगाजल व अन्य सामग्री से पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि शिव मह...