मेरठ, जुलाई 12 -- लालकुर्ती श्रीरामा संकीर्तन मंदिर में शुक्रवार को शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कथा से पहले विधि विधान से श्रीरामा संकीर्तन मंदिर कथा स्थल से कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर समिति के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा लालकुर्ती बड़ा बाजार, छोटा बाजार के साथ ही अन्य इलाकों से होते हुए वापस श्रीरामा संकीर्तन मंदिर पर समाप्त हुई। कथा स्थल पर पर पंडित सुधीर शुक्ला और पंडित अंबुज मिश्रा ने व्यास गद्दी का पूजन कराया। पूजन के बाद कथावाचक पंडित अंबुज मिश्रा ने शिव महापुराण कथा सुनने का महत्व बताया। सुरेश छाबड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। राजेश शर्मा, कमलेश आर्य, पूनम, मुकेश, शकुंतला ठाकुर आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...