शामली, जुलाई 30 -- मंगलवार को नगर के कैराना मार्ग स्थित सिद्ध पीठ माता वैष्णो देवी मंदिर व नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर के प्रांगण में आयोजित की जा रही दिव्य शिव महापुराण कथा मे कथाचार्य बृजमोहन शर्मा ने श्रद्धालुओं को धर्म उद्बोधन में कहा कि शिव महापुराण की कथाओं में भगवान श्री गणेश के जन्म की कथा अत्यंत रोचक, भावनात्मक और आध्यात्मिक है। यह कथा न केवल भगवान गणेश की उत्पत्ति को दर्शाती है, बल्कि माता पार्वती की शक्ति, भक्ति और सृजनात्मकता का भी प्रतीक है। उन्होंने कथा प्रसंग पर विस्तार से बताया कि शिव महापुराण के अनुसार, एक बार माता पार्वती स्नान के लिए जा रही थीं। उन्होंने अपने उबटन (चंदन और हल्दी के लेप) से एक सुंदर बालक की मूर्ति बनाई और उसमें प्राण डाल दिए। वह बालक कोई और नहीं बल्कि भगवान गणेश ही थे। पार्वती ने गणेश को आदेश दिया कि जब तक...