मुरादाबाद, मई 14 -- काशीपुर ठाकुरद्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रसिद्ध श्री शिव मढ़ी मंदिर की भूमि पर आयुर्वेदिक चिकित्सालय का कार्य शुरू होने पर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से श्री शिव मढ़ी मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा की गई। उल्लेखनीय है कि फतेहउल्लागंज के गाटा संख्या 595 ग बंजर झाड़ी के स्थान पर मढ़ी मंदिर के गाटा संख्या 595 मि. की भूमि पर आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण शुरू किया गया है। मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजा फतेहउल्लागंज में स्थित गाटा संख्या 595 मि. रकबा 0.3760 हेक्टेयर मढ़ी मंदिर के नाम दर्ज है, तथा गाटा संख्या 595 ग रकबा 0.0810 हेक्टेयर बंजर झाड़ी भूमि के रूप में दर्ज थी। जिस पर नगर पालिका परिषद द्वारा जनहित में आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण का प्रस्ताव किया गया है, परंतु निर्माण कार्य गाटा संख्या 595 ग बंजर झाड़ी...