मुरादाबाद, जुलाई 17 -- ठाकुरद्वारा। श्री शिव मंदिर मढ़ी सभा की ओर से एक ज्ञापन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को मढी मंदिर की गाटा संख्या 595 पर हो रहे अवैध निर्माण के संबंध में दिया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व श्री शिव मढ़ी मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर इस मामले की जांच की मांग की थी एवं सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर अस्पताल का निर्माण 595 ग पर ही कराए जाने की मांग की थी। गुरुवार को शिव मढ़ी मंदिर सभा के कार्यकर्ता लक्ष्य कॉलेज मे पहुंच कर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह के नेतृत्व में शिव मढ़ी मंदिर के मंत्री कमलेश कुमार अग्रवाल ने उपमुख्यमंत्री को बताया की फतह उल्लागंज की गाटा संख्या 595 पर राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का अवैध निर्माण किया जा रहा है। शिकायत के बावजूद अधिकारी जमीन की नापतोल नहीं...