सीवान, फरवरी 6 -- सीवान। आनंद नगर स्थित पीएचईडी कैंपस के शिव मंदिर में 13वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के तहत मंगलवार से मानस पाठ का आयोजन किया गया। जिसका बुधवार को विधिवत समापन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर भक्ति भाव में लीन होकर धार्मिक माहौल बनाया। मंदिर समिति के सदस्यों ने आयोजन की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राकेश सिंह, अवधेश सिंह, दीपू तिवारी, शिबू वर्मा, लोकेश नाथ दुबे, मुन्ना कुमार, रिकी कुमार, प्रतीक कुमार, कुशेश्वर वर्मा, सतीश मिश्रा, सहित पूरे मोहल्ले के लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...