जामताड़ा, फरवरी 19 -- मिहिजाम। कानगोई रेलवे फाटक के समीप नवनिर्मित शिव मंदिर स्थापना सह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा शिव मंदिर से आरंभ होकर पूरे कानगोई का परिभ्रमण किया। इसके बाद कलश शोभा यात्रा शिव मंदिर परिसर से तीन किलोमीटर दूर कांशीडंगाल स्थित मैथन डैम पहुंचकर वैदिक मंत्रोचारण के बीच कलश में जल भरकर वापस दोमडाहा होते हुए मंदिर पहुंची। कलश यात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति का वातावरण बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...