साहिबगंज, अप्रैल 13 -- साहिबगंज। शहर के स्टेडियम रोड स्थित शिवालय से शनिवार देर रात कलश पात्र की चोरी हो गई है। मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात नौ बजे तक मंदिर खुला था । मंदिर के बाहर लोग बैठे थे। लेकिन सुबह पूजा करने जब श्रद्धालु पहुंचे तो देखा कि मंदिर में कलश पात्र नहीं है । शिवलिंग के ऊपर रखे स्टैंड का कलश पात्र गायब था। चोरी की सूचना आसपास के मोहल्ले में आग की तरह फैल गई। कलश की कीमत करीब तीन से चार हजार रुपए बताया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस को सूचना देने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...