गोपालगंज, सितम्बर 15 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवा गांव स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने रविवार की रात मुख्य द्वार तोड़कर गर्भगृह के बाहर लगे 21 किलो वजनी पीतल का घंटा, धारा पात्र, पूजन की बाल्टी और दानपात्र में रखे गए लगभग 20 हजार रुपये चुरा लिए। सुबह मंदिर के पुजारी रामानंद शास्त्री जब पूजा करने पहुंचे तो चोरी का पता चला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। गोपालपुर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। ग्रामीणों ने घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिव मंदिर धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और प्रतिदिन...