पडरौना, अगस्त 10 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम कोहरगड्डी में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से शिव मन्दिर रोड पर जलजमाव हुआ है। इससे गांव में जलजनित बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से इसकी शिकायत करते हुए जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है। गांव के अशोक सिंह, संजय गुप्ता, देव सहित आदि का कहना है कि नाली नहीं होने से लोगों के घर का पानी सड़क पर गिरता है तथा बरसात होने पर सड़क पर जलजमाव होता है। इससे जलजनित बीमारियों के फैलने का गांव में हमेशा आशंका बनी रहती है। वहीं सड़क पर पानी लगने से लोगों का आवागमन बाधित हो जाता है। उन्होंने एक माह के भीतर जल निकासी की व्यवस्था को ठीक कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...