रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- गदरपुर, संवाददाता। नगर के शिव मंदिर में श्रीराम नाट्य कला परिषद के निर्देशक संजीव नागपाल के निर्देशन में श्रीरामलीला के सातवें दिन का मंचन आयोजित हुआ। इस दिन का प्रमुख दृश्य सूर्पनखा की नाक काटे जाने का था, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। मंचन में श्रीराम, लक्ष्मण और सीता का वनवास के दौरान चित्रकुट में निवास करना दिखाया गया। वहीं भरत अपने परिवार के साथ श्रीराम को अयोध्या लौटाने के लिए चित्रकुट पहुंचे। भरत ने श्रीराम से गले मिलकर विलाप किया और कहा कि वह स्वयं राज नहीं करेंगे, बल्कि श्रीराम की खड़ाऊ लेकर अयोध्या जाएंगे। श्रीराम ने भरत की शर्त स्वीकार कर खड़ाऊ दी और आश्वासन दिया कि 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटेंगे। इसी दौरान रावण की बहन सूर्पनखा चित्रकुट पहुंची और श्रीराम एवं लक्ष्मण के रूप देखकर मोहित हो ग...