कौशाम्बी, मार्च 9 -- सिराथू कस्बे के वार्ड 10 बनपुकरा स्थित एक शिव मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा जबरन कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है। मामले में बजरंग के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को डीएम से मुलाकात कर शिकायत किया। आरोपी के विरुद्ध शिकायतकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की है। विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा शिव मंदिर परिसर में किये जा रहे अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी है। गांव वालों का कहना है कि आरोपी मंदिर की भूमि को कब्जा करने के लिए आये दिन किसी न किसी अधिकारी के साथ मिलकर कब्जा करने पहुंच जाता है। विरोध करने पर ग्रामीणों को फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी भी देता है। गांव के लोग तंग आकर राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष यशराज मिश्र मिले। शनिवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ता मुख्यालय पहुंचे और मामल...