हापुड़, जुलाई 8 -- हापुड़, श्यामनगर स्थित शिव मंदिर पर सामाग ग्रुप द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एसडी फाउंडेशन नोएडा की प्रेमोटर द्वारा किया गया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उचित परामर्श दिया। शिविर में रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, थायरॉइड, एलर्जी, अस्थमा एवं फेफड़ों सहित कई जांच निशुल्क की गईं। सामाग ग्रुप के प्रतिनिधि हेमराज त्यागी ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उनकी नियमित जांच सुनिश्चित करना है। इस मौके पर गौरव चौहान, शुभनीश त्यागी, हर्षदीप त्यागी, आयुष त्यागी, सत्यम शंखधर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...