बिहारशरीफ, सितम्बर 14 -- शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाये दीप, की तुलसी पूजा फोटो चेवाड़ा01- चेवाड़ा के शिव मंदिर में तुलसी पूजा करते श्रद्धालु। चेवाड़ा, निज संवाददाता । दो दिवसीय जीवितपुत्रिका व्रत के दूसरे दिन महिलाओं ने अपने पुत्रों की लम्बी आयु की प्रार्थना के लिये 24 घन्टे का निर्जला उपवास रखा। दिनभर उपवास के बाद शाम को नहा धोकर तुलसी पूजा के बाद मंदिर में पूजा अर्चना की और दीप जलाये। चेवाड़ा के प्रसिद्ध शिव मंदिर में शाम होते ही महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पंडित कपिल मिश्रा ने बताया की जीवितपुत्रिका व्रत के दौरान तुलसी पूजा और मंदिर में दीप जलाने का काफी महत्व है। भगवान अपने भक्तों के घरों के कुलदीपक को सलामत रखने का आशीर्वाद देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...