बागपत, नवम्बर 23 -- गुराना रोड पर शिव मंदिर में ईष्ट देवों की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पंडित राजकुमार गौतम विधि विधान से पूजन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। शिव मंदिर में भगवान शिव, राम दरबार, खाटू श्याम की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके क्रम में जलाधिवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भगवान की मूर्तियों को नए पात्र में धिवास कराया गया। अनुष्ठान के यजमान मनोज व उनकी पत्नी अमृता रही। पंडित राजकुमार गौतम व पवन शास्त्री के निर्देशन में आयोजित किए जा रहे प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। आज सोमवार को अन्नधिवास कराया जाएगा। जिसमें भगवान की मूर्तियों को अन्न में रखा जाएगा। इस अवसर पर सोहन पाल शर्मा, र...