बागपत, जुलाई 16 -- सिरसली के शिव मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित करने के लिए मंगलवार को सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आयोजित शिव महापुराण कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर भगवान शिव की आराधना की। पंडित अरुण शास्त्री ने कहा शिव महापुराण मानव जाति को सुख समृद्धि और आंनद देने वाली कथा हैं। क्योंकि भगवान शिव कल्याण और सुख के मूल स्त्रोत हैं। कथा में यजमान अरविंद, निशा रहे। इस अवसर पर रविन्द्र तोमर दरोगा, सुरेन्द्र सिंह, रणवीर सोगा, नरेंद्र, गुड्डू, गजेंद्र, देवेंद्र, ओंकार, रमेश आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...