बागपत, नवम्बर 26 -- नगर के शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना हेतु प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया गया। पंडित राजकुमार गौतम पंकज शर्मा के निर्देशन में विधि-विधान से पूजन किया गया। धार्मिक आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। नगर के शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में पांचवें दिन भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। वस्त्राधिवास यजमान संजय गोस्वामी द्वारा कराया गया। वहीं फलाधीवास का यजमान बनने का सौभाग्य सोहनपाल शर्मा को मिला, जबकि पुष्पाधिवास नरेंद्र कौशिक द्वारा कराया गया। पंडित राजकुमार गौतम के निर्देशन में आयोजित कराए जा रहे धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने उत्साह दिखाया। इस अवसर पर सभासद प्रमोद शर्मा, सोहन पाल शर्मा, रामेश्वर दयाल शर्मा, श्रद्धानंद शर्मा, सुनीता, बीरों, मुन्...