अल्मोड़ा, जून 27 -- रानीखेत। नगर के पंचेश्वर महादेव मंदिर में 29वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में भागवत कथा जारी है। 1008 मौनी महाराज के सानिध्य में भजन कीर्तनों की धूम मची है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर आशीर्वाद लिया। कथा वाचक वल्लभाचार्य जी महाराज ने कथा सुनाकर लोगों से नियमित रूप से भगवान की पूजा करने का आह्वान किया। इससे पूर्व मंदिर समिति के अध्यक्ष कैलाश पांडे, अतुल अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, दीपक खंडेलवाल, प्रबंधक रमेश अधिकारी आदि ने कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर पंकज जोशी, कुलदीप कुमार, विजय तिवारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...