मेरठ, अगस्त 28 -- दौराला,संवाददाता। गणेश चतुर्दशी पर दौराला रेलवे स्टेशन स्थित शिव मंदिर में गुरुवार को भगवान गणपति प्रतिमा की धूमधाम से स्थापना की गई। भगवान गणेश के भक्तगणों ने ढोल नगाडों के साथ गणपति बप्पा की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा का जगह जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया। समाजसेवी पुरूषोत्तम उपाध्याय ने बताया कि आचार्य संदीप शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर शोभायात्रा का शुभारंभ कराया और मंदिर में गणपति बप्पा की स्थापना कराई। गणपति की स्थापना अवसर पर श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया। इस दौरान विवेक शर्मा, करण शर्मा, अर्चित मित्तल, अरुण शर्मा, मंगूमल, सुमित, शिवम, शिवकुमार, विकास आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...