अल्मोड़ा, जून 12 -- रानीखेत। नगर के पंचेश्वर महादेव मंदिर में इस बार मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर हुई बैठक में समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। समिति अध्यक्ष कैलाश पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि 20 जून को राम मंदिर के मौनी महाराज के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। इस दौरान मंदिर परिसर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। स्वामी बल्लभाचार्य व्यासपीठ से कथा वाचन करेंगे। कथा के यजमान गौरव चौरसिया और किरण चौरसिया होंगे। 27 जून को हवन, पूर्णाहूति और विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन होगा। यहां अगस्त लाल साह, पूरन नेगी, रमेश खंडेलवाल, अनिल वर्मा, दिनेश अग्रवाल, ओम प्रकाश साह, अनूप अग्रवाल, कैलाश सती, अतुल कुमार अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस...