लखीमपुरखीरी, अगस्त 5 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। शहर के पौराणिक शिव मंदिर में दर्शन करने आई एक 17 वर्षीय किशोरी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस ने किशोरी की बहन की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। शाहजहांपुर जिले के थाना पुवायां क्षेत्र के ग्राम इटौली निवासी विनय कुमार की पुत्री करिश्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह अपनी 17 वर्षीय बहन रीना के साथ रविवार को भुडवारा में अपने रिश्तेदार के घर आई थी। सोमवार को दोनों बहनें गोला के शिव मंदिर में दर्शन करने के लिए गईं थी। दर्शन के दौरान रीना अचानक भीड़ में कहीं गायब हो गई और काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजन परेशान हैं और किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंदिर और आसपास ल...