लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- सोमवार को पौराणिक शिव मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ पहुंच गई। सभी ने अपने आराध्य की पूजा अर्चना की। तमाम लोगों ने बच्चों के मुंडन संस्कार कराये। सोमवार के दिन छोटी काशी में भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही। शिव मंदिर से लेकर तीर्थ परिसर में भीड़ बनी रही। मुंडन संस्कार कराने आए लोग जगह जगह बैठकर साथ लेकर आए भोजन का आनंद लिया। इसके साथ ही तीर्थ कुंड में बने कुएं को लेकर कोई संजीदा नहीं हो रहा है। कुएं के जाल पर तमाम भीड़ जमा रहती है। कुएं के अंदर दूसरे कुएं तक बच्चे भी पहुंच रहे हैं। जिसे लेकर हिन्दुस्तान समाचार पत्र जागरूक भी कर चुका है, पर फिर भी जिम्मेदार शायद भूल गए हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...