रामगढ़, अगस्त 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर लपंगा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में लगातार दूसरी बार चोरी की कोशिश से स्थानीय लोग परेशान हैं। शनिवार रात चोर मंदिर में घुसे और साउंड सिस्टम चुराने का प्रयास किया, लेकिन वह लकड़ी के बॉक्स में बंद होने के कारण नहीं निकाल सके। नाकाम रहने पर चोर मंदिर परिसर से हेलोजन लाइट चुरा ले गए। इससे पहले भी कुछ दिनों पहले मंदिर में चोरी की कोशिश हो चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं से कॉलोनीवासियों में असुरक्षा का माहौल है। चिंतित होकर स्थानीय लोगों ने रविवार को भदानीनगर ओपी में लिखित शिकायत दी और लपंगा कॉलोनी में रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि मंदिर सिर्फ पूजा स्थल नहीं, बल्कि सामुदायिक आस्था का केंद्र है, जिसकी सुरक्षा बेहद जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...