जहानाबाद, मई 23 -- घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के गोलकपुर गांव स्थित शिव मंदिर में ग्रामीणों ने मंदिर में चोरी करते एक युवक को रंगे हाथ रफ्तार कर लिया है। इस सिलसिले में ग्रामीण अनूप कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग 12 बजे मंदिर से खटखटा की आवाज सुनकर जब वह बाहर निकाला तो देखा कि 5-6 की संख्या में कुछ लोग मंदिर के दान पेटी को तोड़ रहे हैं। इस दौरान घटना में शामिल युवक मंदिर का घंटा एवं साउंड बॉक्स सिस्टम को भी चुराने का प्रयास कर रहा है। इसके सूचना उनके द्वारा गांव के ग्रामीणों को दी गई तब जाकर ग्रामीण इकट्ठा होकर मंदिर का घेराव किया इसके बाद बाकी चोर भागने में कामयाब रहा लेकिन एक युवक को ग्रामीणों ने मौके पर धर दबोचा। बाद में ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना घोसी थाना के पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर उक...