लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- शहर के पौराणिक शिव मंदिर में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मंदिर परिसर से ही तीन नाबालिग चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया, जिन्हें तुरंत नीलकंठ मैदान स्थित पुलिस चौकी लाकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में तीनों किशोरों ने अपने अपराध को कबूल कर लिया है। पकड़े गए चोरों की उम्र 14 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पूछताछ में यह बात सामने आई कि चुराए गए रुपये व अन्य सामान को वे अपने माता-पिता से छिपाकर घरों में अलग-अलग स्थानों पर रखते थे। पुलिस को यह भी आशंका है कि घटना स्थल से कई पर्स चोरी हुए हैं, जिनकी पहचान के लिए मंदिर परिसर की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से मंदिर परिसर में संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं। चोरी की शिकायत के बाद क्षेत्रीय पुलिस...