शामली, जनवरी 19 -- कस्बे में शिव मंदिर परिसर में सांप के दिखने से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन एक स्थानीय युवक की बहादुरी ने स्थिति को संभाल लिया। जिसे लेकर श्रद्धालुओ ने राहत की सांस ली है। कस्बे के मोहल्ला कानू ज्ञान स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में हाल ही में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया। मंदिर परिसर में अचानक एक सांप दिखाई दिया, जिसे देखते ही आसपास मौजूद भक्तों और स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। महिलाएं और पुरुष तेजी से इकट्ठा होने लगे, और माहौल में डर का माहौल छा गया। गनीमत रही कि सांप ने पास ही पड़े एक प्लास्टिक के डिब्बे में घुसकर छिपना शुरू कर दिया। इसी मौके का फायदा उठाते हुए मोहल्ले के निवासी संत कुमार ने कमाल का साहस दिखाया। उन्होंने बिना किसी डर के डिब्बे का ढक्कन फौरन बंद कर दिया, जिससे सांप बाहर नहीं नि...