चतरा, फरवरी 23 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत बकचुम्मा गांव में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ के कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी शामिल हुए। उनके आगमन पर यज्ञ समिति के सम्मानित सदस्यों ने उनका स्वागत अंगवस्त्र व पगड़ी पहनाकर किया। भव्य कलश यात्रा से पूरे गांव का माहौल धर्ममय हो गया। श्रद्धालुओं द्वारा हर हर महादेव का जयकारों से पूरा गांव गुंजायमान हो गया। कलश पूजन के बाद मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसका जल बकचुम्मा गांव में ही स्थित नदी से जल उठाकर पूरे गांव का भ्रमण कर कलश स्थापन किया गया । वहीं जिप उपाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि इस तरह के भक्ति कार्यक्रम और पूजन समारोह में सम्मिलित होने से मन और मस्तिष्क की शुद्धि होती है । साथ ही एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार ...