हजारीबाग, मई 7 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत कूद गांव में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ में शामिल हुए तेली साहू संघर्ष समिति के पदाधिकारी। इसमें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कुंज बिहारी साव साथ में हजारीबाग जिला अध्यक्ष नंदलाल साव, पूर्व विधानसभा प्रत्यशी निर्मल साव एव हजारीबाग संयोजक रणधीर कुमार साव शामिल हुए। वहीं यज्ञ मडंली का अध्यक्ष अवध किशोर साव, सचिव उमेश साव, कोषाध्यक्ष सिकंदर कुमार साहू एवं सभी ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। यज्ञ समारोह में ग्रामीणों को मार्गदर्शन करते हुवे कुंज बिहारी साव ने कहा की कूद गांव एक तेली बहुसंख्यक तेली गांव है। यहां पर साहू भवन का होना बहुत जरूरी है जो एक समाज के लिए विशेष मंदिर के समान होगा। अगर आप लोगों के सहयोग से जमीन मिला तो ग्राम कूद में भव्य साहू समाज के लि...