कोडरमा, अप्रैल 13 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा पंचायत के बाराटोला गांव में बाराटोला शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे। पहले दिन मंदिर परिसर से झंडा रोपण को लेकर विभिन्न गांवों का भ्रमण किया गया। इसमें सैंकड़ो की संख्या में महिला, पुरूष और बच्चे शामिल हुए। प्रधान पुजारी के रूप में गजेन्द्र यादव शामिल हुए। कलश यात्रा 13 अप्रैल को निकाली जाएगी, जिसमें रइयोघोघर से महिलांए कलश में जल उठा कर विभिन्न गांवों का भ्रमण करेंगी। प्राण प्रतिष्ठा में 108 कुंड बनाए गए है। कार्यक्रम में प्रवचन समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। झंडा रोपण कार्यक्रम में शिव मंदिर समिति अध्यक्ष प्रो बिरेन्द्र यादव, सचिव दामोदर यादव, मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, शिवेन्द्र नारायण सिन्हा, मुंशी या...