जामताड़ा, फरवरी 25 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत भलसुंदा गांव के बड़कीडंगाल टोला में शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा पूरे गांव का परिभ्रमण करते हुए वापस शिव मंदिर परिसर पहुंची। इस धार्मिक आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिरस में डूब गया। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर देवी-देवताओं के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जामताड़ा नपं के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। उन्होने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव और एकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने शिव समिति एवं समस्त ग्रामवासियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भवि...