धनबाद, मई 8 -- सिजुआ। बौआकला उत्तर पंचायत के सतीटांड़ टोला में बुधवार को भगवान शिव की मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हरहर महादेव व भगवान भोलेनाथ की जयकारों के साथ 151 महिलाएं व युवतियां सिर पर मिट्टी की कलश लेकर कतारबद्ध होकर चल रही थी। भगवान शिव के उपासक भी इस यात्रा में हाथों में धार्मिक ध्वज लेकर जयकारे लगा लगा रहे थे। बौआकला के विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा ईस्ट बसुरिया एक नंबर निछानी जोरिया पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोचारण के साथ पंडित रिंकू पांडे, सुनील पांडे, रोहित कुमार पांडे, अभिषेक पांडे, सुशील पांडे ने कलश में जल भरण कराया। मुख्य यजमान के रूप में विकास रजक, विनोद रवानी, श्रीपति रवानी, सुरेश रजक व खेदन रवानी अपने धर्मपत्नी के साथ पूजा अर्चना किया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु मंदिर परिसर पह...