लातेहार, फरवरी 28 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड के आरा ग्राम में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कराने को लेकर राजेश राम के अध्यक्षता में बैठक गुरूवार को की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 8 मार्च को कलश यात्रा 9 मार्च को समस्त अधिवास नगर भ्रमण,10 मार्च को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को पूरा करने के लिए समिति की गठन किया गया। जिसमें सर्वसमिति से अध्यक्ष पदुम यादव,उपाध्यक्ष खेमलाल गंझू,तुलेश्वर राम,सचिव मंगल गंझू,उपसचिव दिनेश राम,शंभू प्रसाद कोषाध्यक्ष राजेश राम उपकोषाध्यक्ष रवि प्रकाश ,प्रकाश रंजन संरक्षक परमेश्वर उरांव,विनोद गंझू,वीर मोहन साव रूपलाल राणा,दुर्गा उरांव,राजेंद्र साव, कृष्णा साव,सुबोध कुमार,राम कुमार रवि,महेश राम एवं मीडिया प्रभारी पवन कुमार,सूरज कुमार सहित कई लोगों का चयन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...