मुंगेर, जुलाई 15 -- मुंगेर, नि प्र। एक ओर जहां श्रावण माह की पहली सोमवारी पर विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के गढ़ी ब्राह्मण टोला स्थित पातालपुरी हनुमान मंदिर गढीरामपुर में शिव मंदिर पर पीपल का विशाल टहनी गिरने से मंदिर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जबकि ऋषिकुंड जाने वाली पथ पर टहनी गिरने के कारण कई घंटे आवागमन पूरी तरह तप हो गया। जिस समय पेड़ का टहनी गिरा उसे समय बारिश होने के कारण मंदिर में कोई भी शिव भक्त नहीं था। अगर बारिश नहीं होता तो इसमें कई लोग हताहत हो सकते थे। ईश्वर का शुक्र ही है कि एक बड़ा हादसा टल गया और जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...