लखीमपुरखीरी, जुलाई 26 -- शुक्रवार को पौराणिक शिव मंदिर परिसर में लगाई गई लोहे की बैरिकेडिंग कांवड़िये की भीड़ के दबाव में टूट गई। लाइन में लगे कांवड़ियों पर लोहे की पाइप गिर गई। उसमें दबकर छह कांवड़िए घायल हो गए, जिनको सीएचसी लाया गया। सभी की स्थिति सामान्य है। शिव मंदिर में दर्शन के लिए पूरनपुर-पीलीभीत और मैलानी से आए कांवड़िया दल के छह कांवड़िया उस समय घायल हो गए, जब बैरिकेडिंग की रस्सी टूट जाने से लोहे का पाइप गिर पड़ा। सावन के दूसरे सोमवार को भी इसी तरह की घटना हुई थी, जब भारी दबाव के कारण पूरी बैरिकेडिंग टूट गई थी। शुक्रवार दोपहर हुई घटना के बाद अफरातफरी मच गई। घायल कांवड़ियों को गोला सीएचसी लाया गया। श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रशासन को पहले से ही भीड़ की आशंका थी, बावजूद इसके कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए। श्रद्धालु प्रशासनिक लापरवाही ...