सिमडेगा, मार्च 5 -- बानो, प्रतिनिधि। बानो चौक स्थित शिव मंदिर परिसर में तीन दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। अखंड हरि कीर्तन का आयोजन सुबह छह बजे से शुरु किया गया। अखंड हरी कीर्तन में बानो सहित आसपास के दर्जनों मंडलियों ने भाग लिया। अखंड हरि कीर्तन में हरे रामा, हरे कृष्णा की ध्वनि से पूरा वातावरण गुंजयामान रहा। मौके पर मंदिर समिति के द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया। जहां लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं बुधवार को सुबह नगर भ्रमण एवं हवन भंडारा के साथ धार्मिक कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...