गोड्डा, जुलाई 24 -- पथरगामा l बुधवार को पथरगामा प्रखंड अंतर्गत शिव मंदिर घाट पथरगामा में आयुष स्वास्थ्य समिति गोड्डा के तत्वाधान में अर्थराइटिस एवं अन्य मस्कुलर स्केलेटल विकारों का निदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में योग चिकित्सा के द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा दी गई। चिकित्सा डॉ दीप्ति एवं डॉक्टर नदीमा ने बताया कि आयुष पद्धति पर आधारित मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा दी गई। चिकित्सक ने बताया कि मरीज को निशुल्क दवा देते समय कहा गया कि दवा का सेवन सही ढंग से करने की सलाह दी गई।. स्वास्थ्य शिविर में 102 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवा दी गई।इस शिविर में आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार, डॉक्टर दिप्ती , डॉक्टर नादिमा, डॉक्टर शहनवाज आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...