गिरडीह, जुलाई 18 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद के फुरसोडीह में स्थित परम आलौकिक जगन्नाथ धाम शिव मंदिर की वर्ष 1997 ईस्वी में महादेव मंडल के पुत्र पत्रकार जगन्नाथ मंडल व उनके अनुज नागेश्वर मंडल द्वारा स्थापना कराई गई थी। दोनों भाइयों द्वारा मंदिर का निर्माण कराए थे। मंदिर निर्माण कार्य में राजस्थान जयपुर के पल्लवी सोनी और सुदीप सोनी जैन की भी अहम योगदान बताया गया है। मंदिर परिसर में शिव पार्वती के अलावे आदिशक्ति जगतजननी मां, महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, और ब्रह्मा विष्णु की प्रतिमा के अलावे हनुमान, मां मनसा आदि देवी देवताओं की भी स्थापना की गई है। मंदिर परिसर में बने यज्ञशाला बड़ा ही अनोखा है। सालों भर यहां श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं। लेकिन सावन माह में शिवालय की महता ओर भी बढ़ जाती है। सावन माह में जलाभिषेक के लिए शिव मंदिर में शिव भक्तों...