पाकुड़, नवम्बर 24 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। ग्राम स्थित शिवालय परिसर में नूतन शिव मंदिर के निर्माण हेतु रविवार को भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की पहली ईंट पुरोहित द्वारा रखी गई। इस अवसर पर ग्राम वासियों की उपस्थिति में यजमान शंभू कुमार भगत एवं पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अनुष्ठान संपन्न किया। पूजन के बाद मंदिर निर्माण कार्य का शंख नाद कर दिया गया। विदित हो कि यहां ब्रिटिश जमाने में निर्मित पुराना शिव मंदिर जर्जर हो चुका था। पुराने मंदिर के बदले वास्तु आधारित भव्य शिव मंदिर का नव निर्माण किया जायेगा। आधारशिला स्थापन पूजन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...