धनबाद, दिसम्बर 28 -- भुरूंगिया ग्राम सोलह आना समिति की एक बैठक रविवार को भुरूंगिया शिव मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में बाघमारा विधायक शत्रुघन महतो,चंद्रवंशी समाज के जिलाध्यक्ष बिनोद रवानी,बरोरा के पंसस नंदलाल रवानी एवं भुरूंगिया के दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में ग्रामीणो ने विधायक के समक्ष अर्द्धनिर्मित शिव मंदिर के निर्माण कार्य को पुरा करने के साथ साथ मंदिर के आसपास चाहरदिवारी निर्माण कर सौंदर्यीकरण करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि भुरूंगिया में यही एक मात्र शिव मंदिर है जिसे ग्रामीणों ने अपने यथा संभव आर्थिक सहयोग से बनाने का प्रयास किया है। अगर आपका सहयोग मिल जाता है तो यह शिव मंदिर इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण स्थल होगा और यहां के श्रद्धालुओ को पुजा करने के लिए दुर भी नहीं जाना पड़ेगा। धनबाद बोकारो फोरलेन मार्ग के किन...