बिजनौर, अक्टूबर 2 -- शिव मंदिर धर्मशाला परिसर के समीप बुधवार को मां दुर्गा प्रभात मैमोरियल युवा कमेटी द्वारा रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ चेयरपर्सन विमला देवी और समाजसेवी दीपक सैनी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। शोभायात्रा में गणेश जी ताशे वाले, मां सरस्वती, महिषासुर वध, नर सिंह भगवान, गंगा अवतरण, मां दरबार, राम दरबार और तिरुपति बालाजी जैसी झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। झांकियों में विशेष रूप से धार्मिक कथाओं और पौराणिक प्रसंगों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया, जिससे बच्चों और युवाओं में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान भजन, कीर्तन और मंत्रोच्चारण की ध्वनि से पूरे मार्ग का वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालु झांकियों को दे...