देहरादून, अगस्त 11 -- शिव मंदिर धर्मपुर की शोभायात्रा के मद्देनजर पुलिस ने यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था सुबह 10 बजे से शोभायात्रा की समाप्ति तक लागू रहेगी। यातायात प्लान के अनुसार शोभायात्रा के धर्मपुर चौक से शुरू होने पर आराघर टी-जंक्शन और अग्रवाल बेकरी से धर्मपुर चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। शोभायात्रा के साथ-साथ यातायात का संचालन भी जारी रहेगा। अगर यातायात का दबाव बढ़ता है, तो धर्मपुर चौक से आराघर जाने वाले ट्रैफिक को रेसकोर्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा।शोभायात्रा के आराघर टी-जंक्शन से धर्मपुर मंडी की ओर बढ़ने पर यातायात को टी-जंक्शन से पुलिस लाइन की ओर आंशिक रूप से डायवर्ट किया जाएगा। जब शोभायात्रा फव्वारा चौक पहुंचेगी तो इनकम टैक्स चौक से फव्वारा चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को हिम पैलेस की ओर भेजा जाएगा।इसी ...