लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- छोटी काशी कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। यूपीपीसीएल ने निर्माण का जिम्मा नरायण एसोसिएट लखनऊ को सौंपा है। सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पहुंचे एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने खुद कॉरिडोर क्षेत्र का निरीक्षण किया और जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शहर के पौराणिक शिव मंदिर के मुख्य द्वार का फाउंडेशन निर्माणाधीन है। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि कॉरिडोर बन जाने से नगर में धार्मिक गतिविधियों को और गति मिलेगी तथा नगर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी। इधर कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल ने नगर पालिका की स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क को अपने अधीन लेकर पीलीभीत धर्मशाला के निकट नाले का निर्माण कार्य शुरू कराया है। लेकिन समस्या यह है कि यदि सड़क के दोनों ओर नाले बना ...