औरैया, दिसम्बर 26 -- एरवाकटरा, संवाददाता। एरवाकटरा के उमरैन कस्बे में प्राचीन शिव मंदिर को जाने वाले रास्ते पर अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि विरोध के बावजूद कुछ लोग न्यायालय और राजस्व अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, 15 दिसंबर को करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बिधूना को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि ग्राम निवासी ओमकुमार सोनी के दरवाजे से होकर प्राचीन शिव मंदिर तक जाने वाला सैकड़ों साल पुराना रास्ता बंद किया जा रहा है। इस रास्ते से गांव की महिलाएं और अन्य श्रद्धालु मंदिर में पूजा पाठ करने जाते हैं। राजस्व और पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर निर्माण कार्य को रोकने के निर्देश दिए थे। वहीं पड़ोसी आ...