लखीमपुरखीरी, फरवरी 18 -- गोला गोकर्णनाथ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के चलते शिव मंदिर परिसर को आने जाने वाले रास्ते पांच दिन पहले ही बंद कर दिए गए हैं। जिससे शिव भक्त भक्तों को दिक्कत हो रही है। सोमवार को शिव भक्तों ने किसी तरह बांस बल्ली से छलांग लगाकर मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की। प्रशासन द्वारा सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। दुकानों, मकानों की तरफ टिन की चादर लगा दी गई है। मंदिर आने जाने वाले रास्तों पर बांस बल्ली लगा कर बंद कर दी गई हैं।कोई भी भक्त आसानी से मंदिर नहीं पहुंच पा रहा है ऐसी व्यवस्था की गई है। सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ पहुंची तमाम लोग निराश होकर बिना पूजा किए ही वापस लौट गए, जो नियमित मंदिर आते जाते हैं वह काफी देर परेशान होते रहे कि आखिर वह मंदिर तक कैसे पहुंचे यदि न पहुंचे तो उन...