लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण के दौरान सरिया काटकर डाली जाती है। सोमवार को एक युवक सरिया के टुकड़े एकत्र कर ले जा रहा था। इसी दौरान कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के जूनियर इंजीनियर नितिन सिंह की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने युवक को पकड़ लिया। जूनियर इंजीनियर नितिन सिंह ने बताया कि इससे पहले भी तीन युवक चोरी करते हुए पकड़े जा चुके हैं, जिन्हें पुलिस के हवाले किया गया था। पकड़े गए युवक का कहना था कि वह अनुपयोगी दो से ढाई किलो सरिया के छोटे-छोटे टुकड़े बीनकर ले जा रहा था। सरिया के टुकड़े वापस लेकर उसे छोड़ दिया गया। स्थानीय श्रद्धालुओं और दुकानदारों ने बताया कि कॉरिडोर निर्माण के चलते आधा दर्जन से अधिक धर्मशालाएं और लगभग ढाई दर्जन दुकानें ध्वस्त की गई थीं, जिनसे निकली सरिया और मलबे का अभी तक कोई स्पष्ट हिसाब नहीं है। जूनियर...